महुआ तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष कृष्णकांत ने किया रैन बसेरा का निरीक्षण
दौसा,राजस्थान/ अवधेश कुमार अवस्थी
महुआ 16 दिसंबर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार महवा उपखंड मुख्यालय स्थित नगर पालिका महुआ द्वारा संचालित पर स्थित अम्बेडकर भवन में आश्रय स्थल का निरीक्षण कृष्ण कान्त, अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, (अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) महवा द्वारा किया गया।
अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा रैन बसेरे में ठहरने वाले व्यक्तियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं पेयजल, फस्ट एड बॉक्स, पर्याप्त संख्या में रजाई व कम्बल की उपलब्धता. शाँचालय व स्नानागार की साफ-सफाई इत्यादि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया साथ ही कोविड-19 गाईड लाईन की पालना हेतु मास्क तथा सेनेटाईजर की भी व्यवस्थायें पर्याप्त पाई गई । इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका महवा तेजराम मीणा को कोविड-19 गाईडलाईन के तहत प्रतिदिन हॉइपोक्लोराईड का छिडकाव कराने तथा रैन बसेरे की लोकेशन की जानकारी ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करने हेतु प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश प्रदान किये गये। यह जानकारी देवेन्द्र कटारा सचिव तालुका विधिक सेवा समिति महवा द्वारा दी गई