बनास नदी मे अवैध बजरी खनन पर बडी कार्यवाही, मशीन व टैक्टर जब्त
राजसमंद,राजस्थान / रंजिता सुथार
राजसमंद एसपी के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी नोपाराम भाकर ने नाथद्वारा पुलिस के सहयोग से अवैध खनन पर बड़ी कार्यवाही करते हुए बनास नही मे चल रही एक एलएनटी मशीन,एक जेसीबी,आधा दर्जन डंपर और दो टैक्टर जब्त किये है। इसके बाद पुलिस ने खनन विभाग को कार्यवाही के लिये सूचित किया है। जब्त किये गये सभी वाहनों को थाना परिसर के आसपास रखा गया है। प्रशिक्षु डीएसपी भाकर ने बताया कि नाथद्वारा सीआई पूरणसिंह राजपुरोहित और उनकी टीम को लेकर नाथद्वारा क्षैत्र मे बनास नदी के विभिन्न ईलाकों मे दबिश दी गई। जहां ये वाहन अवैध रुप से बजरी खनन मे काम आते हुए मिले। इस मामले मे जिला पुलिस के आदेश से कार्यवाही लगातार जारी है।वहीं देर रात मण्डियाणा रोड पर कोयले से भरे एक ट्रेलर को भी जब्त कर लिया गया है। इसके बारे मे क्षैत्रिय वन अधिकारी को कार्यवाही के लिये सूचना दे दी गई है।