पर्यावरण को बनाए अपने जीवन का हिस्सा- एमके वर्मा
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/मनीष सोनी) कस्बा स्थित राजकीय भीमराज उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में शनिवार को ग्रह मंत्रालय के निर्देशन में पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई, (अन्नतपुरा ) बहरोड़ द्वारा चलाई जा रही आओ पेड़ लगाए हम मुहीम के तहत सीआइएसएफ के सीनियर कमांडेट महेंद्र कुमार वर्मा, इनकम टैक्स विभाग के कमीशनर राजकुमार यादव, प्रिंसीपल कृष्णा वर्मा की मौजूदगी में खेल मैदान में करीब पांच सौ पौधों का रोपण किया, साथ ही उनकी देखभाल करने की शपथ भी ली। इससे पूर्व विधालय के समारोह स्थल पर शाला परिवार द्वारा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई के पदाधिकारियों ए़ंव गणमान्य लोगों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मौके पर मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए सीनियर कमांडेट महेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि पर्यावरण को हम लोग जीवन का हिस्सा बनाएं। एक पेड़ एक जिंदगी के तहत उन्होंने आमजन से पेड़ लगाने की अपील करते हुए पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के साथ-साथ उनके संरक्षण की बात कही। कार्यक्रम में मंच का संचालन योगेश कुमार ने किया। इस दौरान सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर सरदार सिंह, उपनिरिक्षक अखिलेश, रंजीत वर्मा,सहायक उपनिरीक्षक जेपी जाट, पुस्तकालय प्रभारी रामानंद गुप्ता, वरिष्ठ अध्यापक देवेन्द्र यादव,डा मनोज कुमार, रामसिंह सैनी, केंदीय विधालय के शिक्षक अरूण कुमार, सीआईएसएफ के जवानों सहित गणमान्य लोग ए़ंव विधालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।