संभागीय आयुक्त पिसी बेरवाल ने किया नगर क्षेत्र के मानोता पीएचसी औचक निरीक्षण, टीकाकरण को लेकर किया जाग्रत
नगर (भरतपुर,राजस्थान/ लवेश मित्तल ) संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल ने सोमवार को तहसील नगर के मानौता कलां आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया।
जिंसमे कोविड 19 वैक्सीन की व्यवस्थाओं की जानकारी ली, टिका लगवाने आ रहे स्थानीय ग्रामीणों को जाग्रत किया,पीएसची पर मोजूद सभी कर्मचारियों के हाजिरी रजिस्ट्रार को चेक किया,सफाई व्यवस्था, टीकाकरण रूम आने -जाने आदि सम्बंधित व्यस्वथाओ की जानकारी ली,टीकाकरण को लेकर नगर उपखण्ड क्षेत्र में एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद के द्वारा टीकाकरण में ज्यादा से ज्यादा इजाफा हो उंसके लिए हर सम्भवत कोशिश जारी है ,वही टीकाकरण के तीसरे चरण के शुरू होंने पर शहरी व ग्रामीण लोगो को जाग्रत करके टिका लगवाने को प्रेरित किया जा रहा है ,संभागीय आयुक्त ने पीएचसी पर सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया,
उन्होंने साफ सफाई का अभाव दिखने पर पीएचसी में सफाई व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान दवाओं की उपलब्धता एवं स्टॉक को कंप्यूटर पर रेगुलर अपडेट करने के निर्देश दिये।
संभागीय आयुक्त ने निर्देश दिये कि टेस्टिंग मशीनों को ठीक करा काम में लें जिससे आमजन को टेस्टिंग की सुविधा निकट ही उपलब्ध रहे। आयुक्त ने कहा कि वैक्सीनेशन में पिछले 4-5 दिन से सुधार हो गया है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि वैक्सीनेशन के लिए आमजन को प्रेरित करें जिससे कि वैक्सीनेशन के प्रति लोगो मे कोई भी भ्रांति ना रहे।
वहां मौजूद चिकित्सा कर्मियों व नर्सिग कर्मियों से बातचीत कर टीकाकरण की रफ्तार को बढाने कब लिये जनजागृति करके स्थानीय ग्रामीणों से सरपँच की सहायता लेकर टिका लगावाने के लिये प्रसार प्रसार करना।