शहीद एसआई जोगिंदर सिंह मीणा को भोडकी में राजकीय सम्मान के साथ दी अंत्येष्टि, उमडा जन सैलाब
अंत्येष्टि में हुए शामिल जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी लोग, बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे एसआई जोगेंद्र सिंह मीणा:- रतन मीना जोधपुरा
झुन्झुनू जिले उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के भोडकी गांव के लाडले एसआई जोगेंद्र सिंह मीना राजस्थान पुलिस में एसआई के पद पर कार्यरत थे जिनके आकस्मिक निधन के बाद उनका पार्थिव देह तिरंगे में लिपटा जैसे ही भोडकी गांव में पहुंचा तो हर एक व्यक्ति रिश्तेदार की आंखें भर आई l शहीद एसआई जोगिंदर सिंह मीना की भोडकी गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई जिसमें पुलिस विभाग के कर्मचारियों के अलावा जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी लोगों ने सैकड़ों की संख्या में भाग लिया l अंत्येष्टि के दौरान जयपुर से आए पुलिस बल के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया l अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष रतन मीना जोधपुरा ने शहीद एसआई जोगिंदर सिंह मीना के निधन के बाद कहा कि वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी व मिलनसार व्यक्ति थेl आज से ठीक 4 साल पहले शहीद एसआई जोगिंदर सिंह मीना के बड़े भाई जो आरएसी में एसआई के पद पर तैनात थे वह भी ड्यूटी के दौरान ही शहीद हो गए थे l भोडकी गांव में शहीद एसआई जोगेंद्र सिंह मीना का पार्थिव देह तिरंगा में लिपटा आया तो हर किसी की आंखें भर आई l अंतिम संस्कार में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष रतन मीना जोधपुरा, अति. पिछड़ा आदिवासी मीणा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलाद मीणा कालूसर लक्ष्मी नारायण मीना, रामचंद्र मीना शीथल , जगदीश मीना टोडी, प्रहलाद मीणा खंडेला पूर्व सरपंच गणेश गुप्ताे एवं वर्तमान सरपंच के अलावा जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी लोगों ने सैकड़ों की संख्या में भाग लिया l