उदयपुरवाटी मे मौसमी बीमारियों को लेकर चिकित्सा विभाग ने किया सघन सर्वे शुरू
मौसमी बीमारियों को लेकर के स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर, जागरूकता अभियान को लेकर टीमों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
उदयपुरवाटी (झुंझुनू, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) कस्बे में मौसमी बीमारियों ड़ेंगू, मलेरिया, चिकिनगुनिया के खिलाफ सघन अभियान के तहत विभिन्न एन्टीलार्वल एक्टिविटी व सोर्स रिडक्शन की गतिविधियां की गई। चिकित्सा विभाग की टीमो को हरी झंडी दिखाकर के रवाना किया गया इस मौके पर बीसीएमओ उदयपुरवाटी डॉ मुकेश कुमार भूपेश एवं सीएचसी इंचार्ज डॉ अनिमेष गुप्ता मौजूद रहे टीमें घर घर जाकर लोगों को लार्वा व गंदे पानी के ठहराव से होने वाले नुकसान के बारे में बता रही है तो साथ ही MLO, टेमिफोस व पायरेथ्रम का छिड़काव करने का कार्य भी कर रहे हैं ताकि मच्छरों के लार्वा को नष्ट किया जा सके। कूलरों, टंकियों व परींडो की सफाई करवा कर सोर्स रिडक्शन का कार्य किया जा रहा है। साथ ही घर घर जाकर कोविड वैक्सीनेशन से वंचित लाभार्थियों को कोविड के टीके लगाए जा रहे हैं। साथ ही चिरंजीवी योजना के बारे मैं लोगो को जागरूक किया जा रहा है
बीसीएमओ डॉ भूपेश ने बताया कि लोगों को मच्छरो के प्रति विशेष सावधानी बरतनी चाहिए एवम बुखार, बदनदर्द जैसे लक्षण आने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लेकर जांच करवानी चाहिए। तथा लोगों से अपील की है कि कोविड टीकाकरण से वंचित लाभार्थी आगे बढ़कर चिकित्सा विभाग की टीम का सहयोग करें।