भीलवाड़ा के राधे नगर पुर रोड के बाशिंदों ने मूलभूत समस्याओं से ग्रसित होकर कलेक्ट्रेट व युआईटी पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा (राजस्थान/पुनीत चपलोत) भीलवाड़ा राधे नगर कॉलोनी पुर रोड के लोग सालों से मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जी रहे हैं। कॉलोनी की सड़कें खस्ताहाल हैं। लोगों को पेयजल की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है।नाही कॉलोनी में रोड लाइटें है, कॉलोनी वासी समस्याओं के समाधान के लिए जनप्रतिनिधियों से अधिकारियों तक कई बार गुहार लगा चुके हैं, किंतु अब तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है।यहां रोड की स्थिति वर्षो से खस्ताहाल है। सड़क पर अक्सर पानी भरा रहता है। सड़क पर पानी जमा रहने से बच्चों को स्कूल जाने में सबसे ज्यादा दिक्कत होती है ओर रोड लाइटे नही होने से ज़हरीले जानवरो के खाने का भी डर सताता है औरहमेशा अनहोनी होने का डर सताता रहता है, रात को महिलाओं और बच्चों को घर से बाहर निकलने में डर लगा रहता है ।स्थानीय निवासियो ने बताया कि कई बार मामले की शिकायत नगर विकास न्यास ,यूआईटी के अधिकारियों से की गई, लेकिन आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया।उन्होंने ये भी बताया कि इलाके में दूषित पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। जिससे लोग पेट संबंधी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। और नाही यहाँ चम्बल की लाइन हैं। समय के साथ राधे नगर की आबादी बढ़ी है, लेकिन उस लिहाज से बुनियादी सुविधाओं का विस्तार नहीं किया जा रहा है इस दौरान कन्हैयालाल ,लोकेश पारीक, बने सिंह, राजू वर्मा, रूबी,पिंकी सुवालका, दुर्गा कंवर,मीनाक्षी चपलोत, सहित कई कॉलोनी वासी मौजूद रहे