सीएचसी, पीएचसी व ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर कार्मिकों को सौंपी मेडिकल किट
फेस मास्क, सेनेटाइजर व अन्य सामान
थानागाजी (अलवर, राजस्थान) बाल आश्रम के सौजन्य से सोमवार को बाल आश्रम संस्थापिका सुमेधा कैलाश के निर्देशन में पीएचसी किशोरी, गुढाचुरानी, आगर, सीएचसी प्रतापगढ़ में बाल आश्रम कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर अस्पताल कार्मिकों को ऑक्सीमीटर सेट, थर्मामीटर सेट, वेपोराइजर सेट, पीपीई किट, मंत्रा सीरप,ओआरएएस घोल,क्रोशिन, ग्लव्ज के पैकेट, सौ- सौ फेस मास्क,इनहेलर, पांच - पांच लीटर सेनेटाइजर की पीपी, जागरूकता निर्देशिका बुक आदि वितरित किया। इसके अलावा उन्होंने एसडीएम कार्यालय थानागाजी में एसडीएम डॉ. नवनीत कुमार व ग्राम पंचायत मुख्यालय भीकमपुरा, सीलीबावड़ी ,पिपलाई, समरा में भी उक्त मेडिकल किट व बुक ग्राम पंचायत सरपंच व कोरोना जनजागरूकता हेतु गठित टीम को सौंपी। बाल आश्रम संस्थापिका सुमेधा कैलाश ने बताया कि फ्रंटलाइन वर्कर कोरोना वारियर्स के रूप में सबसे आगे होकर इस महामारी के दौर में अपनी जान की परवाह ना करते हुए लड़ रहे है इसलिए इनको कोरोना से स्वयं व गांव ढाणियों में आमजन के बचाव व महामारी से बचाव हेतु सीएचसी, पीएचसी व ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर कोरोना से बचाव व जनजागरूकता हेतु मेडिकल संसाधन व जागरूकता बुक दी जा रही है उन्होंने आमजन को जागरूक किया कि आमजन को सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की पूर्णतया पालना करनी चाहिए व संभावित तीसरी लहर में अभिभावकों को अपने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा जागरूक रहने की जरूरत है। इस अवसर पर डॉ. कुलदीप वर्मा चिकित्सा प्रभारी किशोरी, डॉ.जसवीर सिंह चौधरी प्रतापगढ़, डॉ. सोमवेन्द्र शर्मा आगर, मेल नर्स शशिभूषण वशिष्ठ, फार्मासिस्ट रामवतार सैनी, नरेश शर्मा सहित बाल आश्रम कार्यकर्ता मौजूद थे।
- रिपोर्ट:- गोपेश शर्मा