डेंगू की रोकथाम को लेकर दवाई का करया गया छिड़काव

Oct 12, 2021 - 22:48
 0
डेंगू की रोकथाम को लेकर दवाई का करया गया छिड़काव

नगर (भरतपुर, राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर कस्बे में जिला कलेक्टर के आदेश के बाद उपखंड प्रशासन के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल टीम द्वारा डेंगू मच्छरों की रोकथाम को लेकर दवाई का छिड़काव कराया गया है एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में इस अभियान की शुरुआत की गई है कस्बे के मेला मैदान के पास जलभराव होने पर वहां पर दवाई का छिड़काव कराया गया है इस अवसर पर बीसीएमओ डॉ मयंक शर्मा सीएचसी प्रभारी डॉ अमर सिंह मोडोडिया मौजूद रहे, एसडीएम के द्वारा बताया गया कि मानसून के बाद डेंगू के लक्षणों में इजाफा हो रहा है उसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी में सभी जगह दवाई का छिड़काव कराया जा रहा है जिसको देखते हुए नगर कस्बे में भी इस अभियान की शुरुआत कर जगह-जगह दवाई का छिड़काव करा जा रहा जिससे मच्छरों को मारा जा सके तथा उन्होंने कस्बे की जनता से अपील भी की है कि अपने अपने घरों में जमा गंदा पानी को बाहर फेंके और साफ सफाई रखकर इस बीमारी से बचा जा सकता है इस अवसर पर मेडिकल टीम के कर्मचारी हेमंत कुमार ,दिगंबर, अशोक, पकौड़ी ,राहुल ,अंजलि ,सोनम, उदय ,विक्रम, आदि मौजूद रहे।
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................