मीणा समाज ने आदिवासी दिवस पर एसआई कैलाश मीणा के सानिध्य में किया पौधारोपण
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान/योगेश शर्मा) कस्बे के गढ़ मोहल्ले में प्राचीन गढ़ मन्दिर प्रांगण में सोमवार को मीणा समाज ने आदिवासी दिवस पर बहरोड़ थाने के एसआई कैलाश मीणा के मुख्य आतिथ्य में पौधारोपण किया गया।इससे पहले समाज के प्रबुद्ध लोगों ने अपने अपने विचार रखे।बताया कि यह दिवस आदिवासियों के मूलभूत अधिकारों की सामाजिक,आर्थिक व न्यायिक सुरक्षा के लिए प्रति वर्ष 9 अगस्त को मनाया जाता है।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि महावीर मीणा अध्यापक,वेदकृष्णा सरपंच नांगल खोडिया मौजूद रहे।इस दौरान समाज की तरफ से मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का साफा व फूल मालाओं से स्वागत किया गया।मंच के द्वारा अतिथियों ने बताया कि सरकार ने इस वर्ष आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है,जो हमारी पिछले वर्षों से अपेक्षा रही थी।समाज के सभी आदिवासी युवाओं को मुख्यधारा में जोड़ने की विचारधारा भी बताई गई।इस अवसर पर रिटायर्ड जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष मीणा,बैंक ब्रांच मैंनेजर योगेश मीणा,सुरेश मीणा,बसई सरपंच कृष्ण कुमार मीणा,गूंतीं सरपंच अनिल कुमार मीणा,ड़ॉ अशोक कुमार मीणा,जय सिंह मीणा,राजकुमार वर्मा सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।