डीग में 24 मार्च को होने वाले ब्रज होली महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) जल महलों की नगरी डीग में 24 मार्च को आयोजित किए जाने वाले ब्रज होली महोत्सव के आयोजन की तैयारियों को लेकर शनिवार को उपखंड कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस ,पर्यटन,ए एसआई शिक्षा, चिकित्सा ,नगर पालिका, विद्युत और जलदाय विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान आयोजित की जाने वाले कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर एस डी एम हेमंत कुमार द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
उन्होंने वताया कि ब्रज होली महोत्सव के अंतर्गत 24 मार्च को दोपहर 2 बजे से 3 बजे के बीच डीग के मेला मैदान में राधा कृष्ण एवं महापुरुषों की पोशाक प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा। जिसके आयोजन में जिला खेल अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, नगरपालिका डीग, पुलिस विभाग एवं चिकित्सा विभाग की सहभागिता रहेगी ।
24 मार्च को ही साँय साढ़े 4 बजे जल महलों में रंगीन फब्बारों का प्रदर्शन किया जावेगा ।जिसके आयोजन एएसआई डीग महल , जलदाय ,पुलिस ,चिकित्सा विभाग की सहभागिता से किया जावेगा। फब्बारों के लिए स्वच्छ जल की व्यवस्था जलदाय विभाग करेगा । पर्यटन विभाग द्वारा लोक कलाकारों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे।