बयाना अस्पताल में जल्द शुरू होगा मेगा ऑक्सीजन प्लांट, सांसद ने किया निरीक्षण
बयाना /भरतपुर/ राजीव झालानी
बयाना के राजकीय रैफरल हॉस्पीटल में जल्द ही मेगा ऑक्सीजन प्लांट शुरू होगा। जिसे स्थापित करने के लिए हॉस्पीटल कैम्पस में बने चिकित्सकों के आवास केराजीव झालानी पास एक भूखंड पर द्रुत गति से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए आवश्यक मशीनें व अन्य उपकरणों एवं ऑक्सीजन टैंको सहित विधुत ट्रांसफार्मर आदि मंगवाए जा चुके है। पावर कनैक्शन के लिए भी विधुत निगम में आवेदन किया गया है। चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. जोगेन्द्रसिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ऑक्सीजन प्लांट पीएम केयर फंड व एनआरएचएम की योजना से स्थापित किया जा रहा है। जिस पर लगभग डेढ करोड रूपए खर्च होने का अनुमान है। इस ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 70 से 100 सिलेंडर ऑक्सीजन प्रतिदिन उत्पादन करने की होगी। जिससे उपखंड के अन्य सरकारी अस्पतालों को भी जरूरत पडने पर ऑक्सीजन आपूर्ती की जा सकेगी।क्षेत्रीय सांसद रंजीता कोली ने भी शुक्रवार को निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का अवलोकन कर अस्पताल का भी निरीक्षण किया और संबंधित चिकित्सा अधिकारीयों से भी वार्ता की। ज्ञात रहे कोरोना के आरंभ में बयाना कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में चर्चित रहा था। पहली व दूसरी लहर में यहां काफी संख्या मेें कोविड पॉजिटिव मरीज पाए गए थे। जिससे यहां काफी हडकम्प मचा था। पिछले अनुभवों व ऑक्सीजन की आवश्यकता को देखते हुए अब बयाना अस्पताल में ही यह बडा ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जा रहा है। हालांकि अस्पताल परिसर में ही कुछ माह पूर्व ही एक एनजीओ संगठन की ओर से एक अन्य ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जा चुका है। जिसकी ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता 30 सिलेंडर प्रतिदिन की बताई। इस ऑक्सीजन प्लांट पर भी संगठन की ओर से करीब 50 लाख रूपए व्यय किए गए थे।
इनका कहना,,,,,,,,,,,,, मेगा ऑक्सीजन प्लांट को जल्द से जल्द शुरू करने की तैयारीयां चल रही है। इसके शुरू होने पर अन्य अस्पतालों को भी लाभ मिल सकेगा। ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,डॉ.जोगेन्द्रसिंह चिकित्सा प्रभारी अधिकारी राजकीय रैफरल हॉस्पीटल बयाना।