मेघवंश समाज ने की परीक्षार्थीयों के लिये रहने व चाय-नाश्ते की निःशुल्क व्यवस्था
आसींद (भीलवाड़ा, राजस्थान/ रूपलाल प्रजापति) भीलवाड़ा मुख्यालय पर मेघवंश समाज की ओर से शास्त्रीनगर बाबा रामदेव मंदिर में समाज के परीक्षार्थीयों को पूर्व में 8 नवंबर 2020 को आयोजित परीक्षा के समय भी ठहराया गया व उनके लिये चाय-नाश्ते व भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की गई थी। इसी तर्ज पर इस बार 12 सितंबर 2021 को भी समाज के परीक्षार्थीयों को शास्त्रीनगर बाबा रामदेव मंदिर में ठहराया गया व उनके लिये चाय-नाश्ते की निःशुल्क व्यवस्था की गई।
समाजसेवी राहुल देव कालियास ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज के परीक्षार्थीयों के ठहरने के लिये लड़कों व लड़कियों की अलग-अलग व्यवस्था की गई तथा परीक्षार्थीयों को 3 दिन के लिये ठहराया गया और परीक्षा के दिन टैंपो व गाड़ियों की मदद से एग्जाम सेंटर पर छोड़ा गया। इस समाजसेवा के कार्य में रीकम मेघवंशी, किशन मेघवंशी, दिलीप मेघवंशी, सतवीर मेघवाल, राजूराम मेघवाल, महेश मेघवाल, बाबा रामदेव मंदिर के पुजारी सुनील व्यास आदि सहित समाज के पुलिसकर्मियों का विशेष सहयोग रहा।