कचरा प्रबंधन की भूमि आवंटन नहीं करने को लेकर दिया ज्ञापन
नगर (भरतपुर,राजस्थान) नगर क्षेत्र के गांव पूछरी (रसिया) के ग्रामीणों ने आज उपखंड अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है जिसमें बताया गया है कि नगर पालिका नगर ठोस कचरा प्रबंधन के लिए का पूछरी मैं भूमि आवंटन करना चाहती है जिसको लेकर उन्होंने ज्ञापन सौंपा है और बताया कि गांव पूछरी (रसिया) में भूमि आवंटन के लिए ग्राम पंचायत को पत्र मिला है जिसमें ग्राम पंचायत द्वारा दिनांक 5:12 2020 को प्रस्ताव संख्या 4 लिया गया है जिसमें विचार करने पर्व भूमि आवंटन नहीं करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया प्रस्तावित भूमि खसरा नंबर 552 रकबा 3.54 चारागाह की भूमि है इस आवंटन का ग्राम पंचायत रसिया के सभी गांव (रसिया पूंछरी, सुजालपुर, जाटव कॉलोनी )ने विरोध किया है
बताया है कि वहां पर 50 मीटर की दूरी पर आवासीय मकान है ,पशुओं के लिए पीने के पानी हेतु तालाब 100 मीटर दूरी पर है, जल स्रोत पहाड़ से प्रस्तावित भूमि ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयहै, दलित असहाय निर्धन व्यक्तियों के लिए आवास ,चारागाह भूमि से देवनारायण छात्रावास है ,जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है और बताया गया कि इस ठोस कचरा प्रबंधन प्लांट से प्रदूषण संक्रमण एवं महामारी फैलने की पूरी आशंका रहेगी तथा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के साथ-सथ स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों का जीवन खतरे में पड़ेगा स्थानीय ग्रामीणों ने बताया अगर राजनीति के दबाव के कारण उपरोक्त कारणों को अगर नजर अंदाज कर इस भूमि को नगर पालिका नगर के ठोस कचरा प्रबंधन के लिए आवंटन किया जाता है तो ऐसी स्थिति में संपूर्ण ग्राम पंचायत वासी धरना प्रदर्शन नगर- डीग रोड को जाम इत्यादि करने पर मजबूर होंगे और उसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रशासन की होगी. इस अवसर पर सरपंच हरिओम लवानिया, विनोद शर्मा, विक्रम, जगह सिंह गुर्जर, सुखवीर, धंसीग शर्मा आदि मौजूद रहे।
- रिपोर्ट- लवेश मित्तल