मथुरा - दिल्ली के बीच संचालित ई एम यू ट्रेन को ड़ीग से वाया मथुरा दिल्ली संचालित करने की मांग को लेकर डी आर एम को दिया ज्ञापन
डीग / भरतपुर / पदम जैन
ड़ीग -23 अक्टूबर ड़ीग कस्बे एक प्रतिनिधी मंडल ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष गिरीश शर्मा के नेतृत्व में रेलवे के डी आर एम को ज्ञापन देकर मथुरा से दिल्ली जाने वाली ई एम यू शटल को ड़ीग से चलाने तथा ड़ीग रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधाये उपलब्ध कराने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि मथुरा -दिल्ही के बीच चलने वाली ई एम यू गाडी जो की प्रतिदिन शाम को मथुरा स्टेशन पर आकर रात्रि में ठहराव करती है उसका रात्रि में ठहराव मथुरा से चल कर डीग स्टेशन पर कर उसे प्रतिदिन ड़ीग से दिल्ली वाया मथुरा चलाया जाबे । जिससे इस रेलमार्ग पर पडने वाले गोवर्धन, वृंदावन, नंदगाँव,गोकुल जैसे करोड़ो हिंदुओ के आस्था के केंद्र धार्मिक व तीर्थ स्थलों के साथ ही विश्व प्रसिद्ध जलमहल के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में आने वाले दर्शनार्थियों एंव परिक्रमार्थियों तथा व्यापारियों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा इस ट्रेन के ठहराव से डीग उपखण्ड के साथ-साथ कामां पहाडी व सीमावर्ती उत्तरप्रदेश के गांवों के लोगों को भी परिवहन सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इससे यह सभी धार्मिक और पर्यटन स्थल देश की राजधानी से रेलमार्ग से जुड़ जाएंगे।ज्ञापन में डीग स्टेशन पर वाटर कूलर, शौचालय, पूछताछ के लिए फोन सेवा , रिजवेशन सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं कोरोना काल मे बन्द की गई जयपुर- मथुरा पैसेन्जर गाडी को पुनः शूरू कराने की मांग की गई है ।
इस मौके पर धर्मवीर शर्मा नीरज जैन,अनिल लोधी,मनोज शर्मा रवि, पुष्कर, रज्जो पालीवाल आदि लोग मौजूद थे।