राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महुआ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता विमल जैन के नेतृत्व में राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को जेड प्लस सुरक्षा दिए जाने की मांग को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री व राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम महुआ उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा को खंड अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया गया।।
ज्ञापन में बताया गया है कि किसी भी प्रकार के दमन, शोषण, उत्पीड़न, अत्याचार, अनाचार एवं अत्याचार के विरुद्ध विगत 42 साल से संघर्षरत जन जन के हृदय सम्राट राज्यसभा सदस्य डॉ. किरोडीलाल मीणा ने अपने राजनीतिक जीवन में विभिन्न मुद्दों को लेकर 600 से अधिक जनान्दोलन किए हैं। यह न सिर्फ भूमाफियाओं बजरी माफियाओं एवं शराब माफियाओं के विरुद्ध जनहित में आवाज उठाते रहे हैं बल्कि उन्होंने सरकार में बैठे अनेक राजनेताओं को भी उनके काले कारनामों को उजागर कर समय समय पर नकाब उनकी करतूतों की पोल खोली है। डॉ किरोड़ी लाल मीणा के जुझारूपन के चलते राजनीति के पथ पर अपने विशिष्ट पदचिह्न अंकित करने वाले डॉ. मीणा ने न सिर्फ राजस्थान प्रदेश के चप्पे चप्पे पर बल्कि अन्य राज्यों में भी जनहित के मुद्दों को लेकर अनेक बार संघर्ष किया है। इन संघर्ष में डकैती के अत्याचारों के खिलाफ राजस्थान एवं मध्यप्रदेश में किए गए जनान्दोलन सर्वविदित है। डॉ. मीणा ने हाल ही मेवाड़ क्षेत्रका सघन दौरा कर गैंगरेप का शिकार हुई युवतियों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया है तथा पूर्व में थानागाजी एवं अब अलवर में मूक-बधिर बालिका के साथ हुई ज्यादती की आवाज भी प्रमुखता से उठाई है। रीट पेपर लीक होने के मामले में जिस तरह से डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने राजनेताओं एवं शिक्षा माफियाओं केगठजोड़ की परतें खोली है, उससे डॉक्टर. मीणा के खिलाफ गलत काम करने वालों शत्रुओं की एक बड़ी जमात खड़ी हो गई है जनहित में संतत रूप से संघर्षरत डॉ मीणा को मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर सुरक्षा प्रदान करता निहायत जरूरी है। इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए सभी आमजन की ओर से केंद्रीय व राज्य सरकार से विनम्र निवेदन है कि आम जन के हितों को ध्यान में रखते हुए डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा अविलम्ब प्रदान करें।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश बंसल भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी विमल जैन एडवोकेट सत्यनारायण शर्मा एडवोकेट कवर सिंह गुर्जर हेमेंद्र तिवारी नटवर ठेकड़ा हितेश जैन करण सिंह सैनी धर्मवीर सतीश सोनी तरुण अग्रवाल मंगल राम मीणा सरपंच राम प्रसाद गुर्जर खुशीराम राजगढ़ पप्पू रसीदपुर रवि पटेल कदम जीतू गुर्जर खेमचंद सैनी गोविंद सेन सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे