अनाज मण्डी में किसानो की सुविधाओ व सरसो जांच की अनियमितताओ को लेकर सौंपा ज्ञापन
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना क्षेत्र के किसानो ने शुक्रबार को किसान नेता भूराभगत के नेतृत्व में कृषि उपज मण्डी समिति सचिव के के शर्मा को ज्ञापन सौंपकर मण्डी समिति में अपनी फसले बेचने आ रहे किसानो को पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराने एवं सरसो की लैब जांच के नाम पर किसानो के साथ हो रही अनियमितताओ एवं अवैध वसूली को रोकने कें लिऐ कडी कार्यवाही किये जाने तथा प्राइवेट लैब को बन्द कराये जाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया है कि भीषण गर्मी में अपनी फसल बेचने आ रहे किसानो को अनाजमण्डी व सब्जी मण्डी में मूलभूत सुविधाऐ तक उपलब्ध नही है। किसानो को अपने वाहन खडे करने व विश्राम और छाया पानी तक के इन्तजाम नही है। वहीं सरसो की लैब टेस्टिंग के नाम पर निजी लैब संचालको की ओर से किसानो के साथ धोखाधडी की जाने का आरोप लगाया है। ज्ञापन सौपते समय केशव कमाण्डो व गुमानसिहं आदि मौजूद रहे।