श्रम संगठनों द्वारा महंगाई को लेकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र सीटू के आह्वान पर प्रांतीय प्रतिनिधि सीटू ओम प्रकाश देवानी के नेतृत्व में 14 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा,
महंगाई व पेट्रोल के बढ़ती कीमतों को लेकर , श्रम कानूनों में बदलाव ,पूंजीवादी उद्योगपतियों के खिलाफ लोकडाउन अवधि का वेतन न्यूनतम वेतन लागू करने, ठेकेदारी प्रथा को बंद करने, योजना कर्मी आंगनवाड़ी श्रमिकों को सहायता, सार्वजनिक उपक्रम को चालू रखने, रोडवेज बीमा कंपनी एवं गैस पेट्रोल के दामों को लेकर सीटू यूनियन ने ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं से अवगत करवाया,
इस दौरान वर्क्स यूनियन के जिला अध्यक्ष रतनलाल नाथ, रामचंद्र, मंजू आचार्य, सीता आचार्य, माया, ममता यादव, इंदिरा वैष्णव, टेक्सटाइल श्रमिकों में भागीरथ, धीरज मीणा, राजेंद्र, पुष्कर, संजय टेलर वैष्णव, देवी लाल, संपत सिंह, रौनक प्रोसेस के सैकड़ों श्रमिकों द्वारा कार्य से बाहर करने, वेतन वृद्धि, लोकडाउन अवधि का वेतन के भुगतान के लिए रैली निकाल कर प्रदर्शन किया