खाद बीज विक्रेताओ द्वारा उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
नगर / भरतपुर
नगर कस्बे के कृषि आदान दुकानों समय अवधि व दिन बढ़ाने को लेकर खाद बीज विक्रेता द्वारा उपखंड अधिकारी सुरेंद्र कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया गया कस्बा नगर में खरीफ की फसल की बुवाई बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है जोकि पूर्ण रूप से बारिश पर आधारित है बारिश होने पर लाखो एकड़ क्षेत्र में बाजरा ज्वार दिल्ली कपास पशु चारा आदि की बुवाई की जाती है जोकि वर्षा पर आधारित है यदि किसानों को इस समय खाद बीज समय पर नहीं मिला तो कृषि के उत्पादन पर विपरीत प्रभाव पड़ता है उनके द्वारा ज्ञापन में बताया गया की किसान खाद बीज लेने के लिए अपनी फसल को मंडी में बेचने जाते हैं जिसमें मंडी से पैसे लेने में उनको बस जाते हैं व कृषि आदान लेने हेतु आने पर उनको कृषि आदान ओं का समय सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक समय होने के कारण दुकानें बंद हो जाती हैं इसलिए कृषि आदान विक्रेताओं का समय व सप्ताह के दिन बढ़ाने जाने की मांग की गई जिससे नगर क्षेत्र के किसानों की आर्थिक स्थिति व पशु धर पर विपरीत प्रभाव ना पड़े उन्होंने बताया की आगामी खरीफ फसल की बुवाई बारिश को देखते हुए भी हम आवश्यक वस्तु के अंतर्गत आते हैं जिससे खाद बीज की दुकानों का समय अवधि भैरव जना खोलने की अनुमति प्रदान करें और उन्होंने बताया कि नगर कस्बे खाद बीज की में सिर्फ आठ 10 दुकानें हैं इन पर किसानों की भीड़ भाड़ ना हो इसलिए इन दुकानों को एक साथ खोलने की अनुमति प्रदान करें इस मौके पर नगर कस्बे के खाद बीज विक्रेता रहे मौजूद
-: लोकेश खंडेलवाल की रिपोर्ट