रिवाल्वर से फायर कर नई नवेली दुल्हन ने किया जयमाला का आगाज,वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज
उत्तरप्रदेश / शशि जायसवाल
उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां दुल्हन जयमाल से पहले रिवाल्वर से फायर किया। लेकिन दूल्हन का ये जोश अब उसको भारी पड़ने वाला है क्योंकि वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज हुआ है
प्राप्त जानकारी के अनुसार जयमाल होने के पहले दुल्हन ने रिवॉल्वर से हर्ष फायरिंग कर स्टेज पर कदम रखा। शादी की खुशी में दुल्हन ने बाएं हाथ अपने जीवनसाथी का हाथ पकड़ कर दाएं हाथ से रिवाल्वर से हर्ष फायरिंग की। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई दिए
मामला जेठवारा थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मण का पुरवा का है जहाँ पर 30 मई को बारात आयी थी।कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते हुए दुल्हन ने हर्ष फायरिंग करके जयमाल स्टेज पर कदम रखा । पुलिस ने वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेते हुए दुल्हन रूपा के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता, आपदा प्रबंधन अधिनियम और शस्त्र अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया
पुलिस अधीक्षक अशोक तोमर ने मंगलवार को बताया कि जेठवारा थाना क्षेत्र के लक्ष्मण का पुरवा निवासी गिरिजा शंकर पाण्डेय की बेटी रूपा पाण्डेय ने गत 30 मई को अपनी ही शादी में जयमाल के दौरान अपने चाचा रामवास पाण्डेय की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चलायी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था