सरपंच संघ द्वारा पी डी खाते को बंद करवाने के संबंध में पूर्व मंत्री और विधायक रामलाल जाट को सौपा ज्ञापन
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) हाल ही में राज्य सरकार द्वारा पंचायतों के अधिकारों को तथा वित्तीय लेनदेन के मामले में सरकार द्वारा पहले पी डी खाते के अंदर डायरेक्ट राशि दी जाती थी अब राशि बंद कर दी गई है जिसको लेकर आज सरपंच संघ के सभी पदाधिकारियों द्वारा पूर्व मंत्री रामलाल जाट विधायक मांडल को ज्ञापन सौंपा और कहा गया है कि इस तरह की कटौती को हटाकर पूर्व की भांति इस आदेश को पारित करें ताकि पंचायतें हैं स्वतंत्र होकर विकास कार्य करवा सके इसके तहत आज सरपंच संघ के अध्यक्ष अमित चौधरी सुवाणा सरपंच के नेतृत्व में गोपाल जाट पालड़ी, बद्री लाल चौधरी बडामुहा, जगदीश कीर कोदूकोटा, भैरु सुवालका रीछडा, राजू जाट रूपाहेली ,गोपाल जाट सीदडियास,शिवराज जाट कांदा ,जगदीश जाट पीपली ,प्यारी देवी आमली, लोकेंद्र सिंह दांथल ,मनसा देवी पांसल, गोपाल लाल मालोला, पूर्णिमा कवर आरजीया,विधायक रामलाल जाट को ने पी डी खाते को बंद करवाने हेतु मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा