ईमित्र संचालक से हुई लूट के विरोध में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ सुभाष यादव) ईमित्र यूनियन बहरोड़ ने तसींग गाॅव में ईमित्र संचालक से हुई लूटपाट के विरोध में जल्दी से जल्दी मुलजिमों को गिरफ्तार करने और लूटी गई रकम बरामद करवाने हेतु बहरोड़ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि रविवार को तंसींग में गांव में ईमित्र संचालक से बदमाश बंदूक की नोक पर 70 हजार रू की लूट कर ले गए और जाते समय मारने की धमकी भी दे गये। इससे पहले नीमराना में एक ईमित्र संचालक से लूट कर ले गये। समस्त ईमित्र यूनियन बहरोड़ ने एसडीएम से अनुरोध किया कि इस मामले में जल्दी से जल्दी कार्यवाही की जाए और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर रकम बरामद की जाए। अगर 5 दिन के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो समस्त ईमित्र संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त सरकारी सेवाएं और योजनाएं बाधित हो सकती हैं। जिसकी जिम्मेदारी समस्त प्रशासन की होगी। इस अवसर पर अध्यक्ष अनीश राव, तेजपाल, सत्यवीर, संकेत, शुभम शर्मा, राहुल, बहादुर सिंह, रणसिंह, फतेह चंद प्रजापत, सतीश निमोरिया, राजेश कुमार, सुनील कुमार, सुरेंद्र, नीरज कुमार, शिवरतन, आरके आदि ईमित्र संचालक मौजूद रहे।