पुरानी पेन्शन बहाल करने की मांग को लेकर जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर जिले के रैणी ब्लॉक के सभी विभागो के सभी कर्मचारीगणो ने जिलाध्यक्ष मुकेश इटोली तथा रैणी ब्लॉक अध्यक्ष बबलु राम मीना के नेतृत्व मे बुधवार को पुरानी पेन्शन बहाल करो तथा नयी पेन्शन का विरोध प्रदर्शन कर रैणी उपखण्ड कार्यालय मे जाकर उपखण्ड अधिकारी अनिल सिंघल को मुख्यमंत्री-राजस्थान सरकार के नाम से दिया गया।
कर्मचारी यूनियन के मिडिया प्रभारी एसएस दाताराम ने मीडिया को बताया कि हम सभी पुरानी पेन्शन बहाल कराना चाहते है और नयी पेन्शन नियमो का विरोध प्रदर्शन करते है।
पुरानी पेंशन बहाली आन्दोलन टीम रेनी ने न्यू पेंशन के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया और पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर रेली निकाली, ब्लॉक के अध्यापक संघ,पटवार संघ व पंचायत समिति कार्यालय कर्मचारियो ने मिलकर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। एस एस दातारामं ने बताया की न्यू पेंशन कर्मचारियो के हितो के खिलाफ है जिसे बन्द कर पुन पुरानी पेंशन बहाल की जाँये।
इस दौरान रैणी ब्लॉक के मुकेश चंद इटोली जिला अध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष बब्लूराम, दातारामं, जगदीश,रामकेश, हरि, जेपी शर्मा नाहर सिंह,पंकज, लोकेश, सहित अनेक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।