आवारा सुअर ने बकरी का बच्चा मारा, लोगो ने तो नगरपालिका ऑफिस ले जाकर किया प्रदर्शन
नगर (भरतपुर, राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर कस्बे के मेव मोहल्ला निवासी मुनसन ने बताया कि वह अपने घर में कार्य कर रही थी और उसकी बकरी घर में बंधी हुई थी जिसके पास उसके छोटे बकरी के बच्चे भी मौजूद थे तभी अचानक एक आवारा सुअर आया और बकरी के बच्चे को मुंह में दबोच लिया जिसको वह मुंह में दबोच कर बहार खींच कर ले गया जिससे बकरी के बच्चे की मौत हो गई जिस समस्या से परेशान होकर कुछ स्थानीय लोग एकत्रित होकर नगर पालिका आए और मांग कि ऐसे आवारा सुआरो पर अंकुश लगाया जाए जिन्होंने पूर्व मुकेश के बच्चे को जिसकी उम्र 7 साल के करीब थी जो दुकान से बिस्कुट लेकर आ रहा था जिसके हाथ को आवारा सुअर ने पकड़ लिया था जिस बच्चे को वह सूअर इधर-उधर खींच कर घसीटने लगा जिससे बच्चा घायल हो गया और वहां मौजूद लोगों ने उस आवारा सुअर से बच्चों की जान बचाई इन समस्याओं से नाराज होकर आज मेव मोहल्ला निवासी स्थानीय लोग और नगर कस्बे के कुछ पार्षद व प्रतिनिधि नगर पालिका पहुंचे जहां पर अधिशासी अधिकारी 11:30 बजे तक नगर पालिका में नहीं पहुंचे थे जिससे नाराज होकर लोगों ने अधिशासी अधिकारी और नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और सूअर मालिक के ऊपर कारवाई करने की मांग की,
एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद को इस मामले की सूचना लगी तो उन्होंने तुरंत तहसीलदार को नगर पालिका पहुंचकर मामले की जानकारी के निर्देश दिए,सूचना पर तुरंत तहसीलदार भारत भूषण दीक्षित मौके।पर।पहुँचजे तथा नगर पालिका चेयरमैन रामावतार मित्तल भी पहुंचे और लोगो को समझाइश कर मामला शांत कराया,तथा चेयरमैन ने दो हजार रुपये अपनी तरफ से देकर पीड़ित की सहायता की, 11:30 बजे के बाद अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार शर्मा नगरपालिका पहुंचने पर लोगों ने अधिशासी अधिकारी को लिखित में ज्ञापन देकर आवारा सूअरों के मालिक व सूअर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और जल्द ही इन सूअरों के टेंडर उठाकर सूअरों को यहां से पकड़ने की मांग की।
इसके बाद सभी लोग एकत्रित होकर पुलिस थाने गए और सम्बंधित समस्या को लेकर एफआईआर दर्ज कराई।