वरिष्ठ नागरिकों को अलग से एक केश विंडो खिड़की खोलने के लिए सौंपा ज्ञापन
नगर(भरतपुर)-लवेश मित्तल
नगर:- राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा नगर के द्वारा एसबीआई बैंक प्रबंधक नगर को मुख्य बैंक प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जयपुर के नाम ज्ञापन दिया है राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा नगर के अध्यक्ष प्रकाश चंद शर्मा व मंत्री केदार गजिया के नेतृत्व में ज्ञापन देकर उन्होंने बताया कि नगर कस्बे में मौजूद एसबीआई बैंक मैं कई दिनों से पूर्णत स्टाफ नहीं है इस बैंक में सबसे अधिक खाते हैं लगभग 1500 खाते पेंशनर समाज के ही हैं जिनका सारा काम बैंक से ही होता है बैंक में पूर्णतय कर्मचारी नहीं होने से पेंशनर समाज व अन्य उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा पेंशनर समाज के लोगों को कई घंटे लाइन में खड़े होकर अपने बैंक संबंधी कार्य करने पड़ रहे हैं इसके चलते उन्होंने बताया कि पेंशनर समाज की बैंक में अलग से विंडो खिड़की खुल जाए तो पेंशनर समाज के खातों सम्बन्धित कार्यो का निस्तारण जल्द हो सकता है और उन्हें बैंक में ज्यादा देर तक रुकना नहीं पड़ेगा इसके चलते बैंक प्रबंधक महेंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि स्टाफ की कमी होने से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है जल्द इस समस्या को संबंधित उच्च अधिकारियों तक पहुंचा कर समाधान किया जाएगा।