तहसील के पुराने रास्ते पर जलभराव व गन्दगी से लोग परेशान
नगर(भरतपुर)-लवेश मित्तल
नगर:- कहा जाने को तो सरकारे आज के युग में पुरानी दरवाजों का जीर्णोद्धार करवा कर उनको नया रूप दे रही है जिससे पुरानी इमारतें जस की तस बनी रहे लेकिन नगर कस्बे के तहसील के पुराने मुख्य गेट व दरवाजे पर के रास्ते पर स्थानीय प्रशासन का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है कस्बे के जलदाय विभाग के सामने तहसील के रास्ते पर आम लोगों का आना जाना दुर्लभ हो रहा है वहां पर मौजूद गंदगी जलभराव से काफी परेशानी हो रही है लेकिन स्थानीय प्रशासन का कई महीनों से इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है तहसील व थाना परिसर से दूसरा रास्ता निकलने के बाद इस रास्ते पर आम लोगों व वाहन चालकों का भी आवागमन लगभग-लगभग बंद था हो गया है ऐसे मामले को लेकर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नरसी लाल मीणा का कहना है कि जल्द ही तहसील गेट की सड़क को नया बनवा कर ऊंचा कराया जाएगा जिससे वहां पर जलभराव की समस्या का समाधान हो सकेगा। वहीं दूसरी ओर तहसीलदार भारत भूषण दिक्षित का कहना है की तहसील परिसर के आसपस की सड़कें ऊंची उठ गई है जिसके चलते ज्यादा बारिश होने से तहसील परिसर में पानी भर जाता है और कमरों में भी बारिश का पानी पहुंच जाता है वही तहसील के पुराने दरवाजे को लेकर कहना है कि जल्दी नगर पालिका प्रशासन को लिखित पत्र देकर इसकी मरम्मत कराई जाएगी।