गुलाबचंद कटारिया के भाषणों में अमर्यादित टिप्पणी को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
मकराना (नागौर,राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) मकराना में बुधवार को राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया के भाषणों में अमर्यादित टिप्पणी को लेकर गच्छीपुरा के दलपत सिंह के नेतृत्व में मकराना विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का एक ज्ञापन मकराना तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा को तहसील कार्यालय पहुंचकर सौंपा। ज्ञापन में अवगत करवाया गया कि भाजपा नेता कटारिया निरंतर अपने सार्वजनिक उद्बोधन में सामाजिक एवं धार्मिक टिप्पणियाँ करके सर्व समाज के धर्मावलम्बियों एवं अनुयायियों की भावनाओं को आहत करने का कार्य कर रहे हैं। गत उपचुनाव के दौरान भी कटारिया ने महाराणा प्रताप और अब भगवान श्री राम के विरोध में असभ्य अमर्यादित टिप्पणी की है। इस प्रकार का यह आचरण निंदनीय और अशोभनीय है। इससे आमजन की भावनाएं आहत हुई है और लोगों में रोष व्याप्त है। इसलिए उन्होंने प्रदेश में भाईचारे और आपसी सौहार्द को बिगड़ने के प्रयास करने वाले नेताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान दातार सिंह शेखावत, विक्रम सिंह, दिलीप सिंह, बजरंग सिंह, जितेंद्र सिंह, रणवीर सिंह आदि मौजूद थे।