अकलियत समाज के चुनावों को लेकर कन्वीनर को सौंपा ज्ञापन
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मुस्लिम अकलियत समाज संस्था की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर चुनाव करवाने की मांग की जा रही हैं। जिसके लिए समाज के सदर, नायब सदर, सचिव आदि पदों के लिए दावेदारों द्वारा अपना प्रचार प्रसार भी किया जा रहा हैं। चुनाव को लेकर शुक्रवार 31 दिसंबर को समाज की एक बैठक होनी थी। परंतु सरकार द्वारा जारी नई कोविड गाइड लाइन के चलते चुनाव कन्वीनर अब्दुल वहीद खिलजी, मोहम्मद आरिफ मंसूरी, अब्दुल कयूम रंगरेज ने बैठक को स्थगित कर दिया गया था। अब चुनाव कराने को लेकर सदर पद के दावेदार आसू गोरी, सचिव पद के दावेदार सैय्यद मोहम्मद आरिफ ने चुनाव कन्वीनर को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द चुनाव करवाने की मांग की। कन्वीनर अब्दुल वहीद खिलजी व मोहम्मद आरिफ मंसूरी ने कहा कि अकलियत समाज के चुनावों के लिए प्रशासन से संपर्क कर चर्चा की जाएगी। जिसके बाद ही समाज की बैठक व चुनावों की घोषणा की जाएगी। मंसूरी ने बताया कि कोरोना का नया वेरियंट आया हैं जो और अधिक तेजी के फैलने के साथ अधिक प्रभावी भी हैं। ऐसे में सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की पालना अनिवार्य हैं तथा प्रशासन स्वीकृति देता हैं तो जल्द ही बैठक व चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी। इस दौरान सय्यद हबीबुर्रहमान, वसीम राजा सिद्दीकी, शहादत बल्खी, अब्दुल हमीद खिलजी, अमीर हसन, गयूर अहमद बल्खी, शहादत सोलंकी, फिरोज अब्बासी सहित अन्य मौजूद थे।