आम रास्ते से अवैध अतिक्रमण हटवाने मांग को लेकर नगरपालिका प्रशासन को सौपा ज्ञापन
रूपबास (भरतपुर,राजस्थान) रूपबास नगरपालिका क्षेत्र के छोटे-छोटे आम रास्तों में सीमा से ज्यादा बड़ी-बड़ी अवैध सीढ़ियां, ईंट, पत्थर, बाउंड्री व चौंथरी बनाकर अवैध अतिक्रमण होते रहे हैं तथा अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ ठोस कार्यवाही ना होने के चलते अवैध अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद होते जाते हैं और आगे मौका पाकर अपने मकान के सामने बड़ी-बड़ी सीडी़यां व चोंथरी बनवाकर आम रास्ते की चौड़ाई को छोटा कर देते हैं| जिसके कारण कई बार आमने-सामने व आस-पास के लोगों में लठ्ठ चल जाता है और एफ आई आर तक दर्ज हो जाती है तब उस समस्या का समाधान स्थानीय प्रशासन करवाता है ऐसी नौबत ना आए उससे पहले ही स्थानीय नगरपालिका प्रशासन को आम रास्तों में हो रहे अवैध अतिक्रमणों को चिन्हित कर धुवस्त कराने की प्रक्रिया अमल में लानी चाहिए, 10 सितम्बर/रूपबास नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड न०2 के छोटे से आम रास्ते में मनमानी से अवैध अतिक्रमण किया गया तथा अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ वार्ड न० 2 के वासियों ने स्थानीय नगरपालिका प्रशासन से अवैध अतिक्रमण को रास्ते से हटवाने को लेकर शिकायत की गई |