साइबर ठगी का क्षेत्र बना मेवात, डीआईजी साईबर क्राइम ने किया गोविन्दगढ़ क्षेत्र का दौरा
गोविन्दगढ़ (अलवर,राजस्थान) ऑनलाइन ठगी मे मामले मे मेवात को ठगी के मामले में हॉटस्पाट माना जा रहा है। जिसको लेकर एसओजी साईबर क्राइम के डीआईजी ने गुरूवार को गोविन्दगढ़ क्षेत्र का दौरा कर साईबर क्राईम के बारे मे आवश्यक जानकारी ली है।
गोविन्दगढ़ थाना क्षेत्र के सेमला खुर्द एवं कैमासा गाँव में OLX एवं ऑनलाइन ठगी के मामले अत्यधिक आने से ये गाँव ठगी के गढ़ बन गए है, जिसको लेकर आज गोविंन्दगढ़ थाना क्षेत्र में हो रहे olx की ठगी के बढ़ते मामलों के चलते जयपुर DIG डॉ शरद कविराज एवं SP अलवर तेजस्वनी गौतम, प्रशिक्षु आईपीएस विकास सागवान, रामगढ़ पुलिस उपाधीक्षक विनोद कुमार सहित गोविंदगढ़ थानाधिकारी सुरेश सिंह पहाड़िया गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के सैमला खुर्द एवं कैमासा गांव पहुचे, वहा हो रहे साइबर क्राइम के बारे में आवश्यक जानकारी ली
जयपुर डीआईजी क्राईम (एसओजी) डॉ शरद कविराज ने बताया है कि केन्द्र सरकार,राज्य सरकार, पुलिस मुख्यालय, एसओजी ने जामतारा के बाद यहॉ का मेवात को साईबर क्राईम में (ठगी) हॉटस्पाट के रूप मे चिन्हित किया गया। जिसको लेकर सभी चिन्तित है। इसको जानने समझने के लिए क्षेत्र का दौरा किया गया। क्या कारण यहॉ यह अपराध तेजी से पनपन रहा है। यहॉ के लोगो से बातचीत कर मामले को जनना समझाना इलाके को देखना जरूरी था। ताकि अपराध पर अंकुश के प्रयास किए जा सके। इस मामले को लेकर उच्चाधिकारी को बातचीत की है। और वहा के बुजुर्गो से अपील की गई कि जो लोग पथ भ्रष्ट होकर यह काम कर रहे है वह यह काम बंद करे
वे यदि फिर भी ना माने तो इसकी सूचना पुलिस को दे, साथ ही DIG जयपुर ने बताया कि यह समझने का प्रयास किया जा रहा है किस प्रकार पूरा गाँव इस काम में संलिप्त हो गया और कैसे इसे रोका जाए कौन-कौन लोग इसमें लिप्त है, इसीलिए मेरे द्वारा गोविन्दगढ़ क्षेत्र का दौरा किया गया है, साथ ही गाँव वालो के साथ जनसहभागिता बढ़ाकर इस प्रकार के अपराधो पर अंकुश लगाया जा सकेगा,
कैमासा गाँव में हुई बैठक में पूर्व सरपंच इब्राहिम, पूर्व सरपंच फजरू, गोपी सरपंच, पुष्पेन्द्र सिकरवार, रणजीत सिंह चौधरी, इदू खान सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे वही सेमला खुर्द में कार्यवाहक सरपंच याकूब खान, पूर्व सरपंच समसू खान, खुर्शीद खान (फोरमैन), अकरम खान, उमरदीन, हुसैनखान हाजी, जफरू खान सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे जिनके द्वारा प्रशासन को हर प्रकार की सहायता देने का आश्वासन दिया