दूध महोत्सव व पौष बड़ा कार्यक्रम हुआ आयोजित
बालाजी को लगाया पोषबड़ों का भोग, युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए पिलाया दूध
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) चिराना के निकटवर्ती ग्राम पंचायत बागोरिया की ढाणी के ब्रेनसीड पब्लिक स्कूल परिसर में शुक्रवार को नववर्ष की पूर्व संध्या पर युवा नेता राज किशोर सैनी व उनकी टीम के द्वारा सीएम सलाहकार विधायक डॉ राजकुमार शर्मा की प्रेरणा से दूध महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पौष बड़ा कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। भगवान को बड़े का भोग लगाकर लोगो को प्रसाद वितरित किया गया। युवाओं को दूध पिलाकर नशीले पदार्थो का सेवन नही करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर युवा नेता राजकिशोर सैनी,नवलगढ उपप्रधान ललिता जोया, मुनी देवी, चिराना सरपंच राजेन्द्र सिंह शेखावत, डा़ महेश कुमावत, सुदर्शन सैनी, बिहारी लाल सैनी, नरेंद्र सैनी, बाबूलाल सैनी,उपाध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, पूर्व सरपंच भुदरमल सैनी, उपसरपंच मो इकबाल, संजय पराशर, बाबु सेन, अरूण शर्मा,जीवराज सिंह शेखावत, डा़ राजेन्द्र कुमावत, बीरबल सैनी, कुलदीप सैनी, अरविनद जोया अध्यापक संतोष कुमावत, महेश सैनी, समंदर पहाडिला,अंकित सैनी, राजेन्द्र कुमावत, सुभाष सुईवाल, राजेश सैनी वेद प्रकाश सैनी, मुकेश सैनी , गणेश सैनी, श्रवण जांगिड, करणीराम सैनी, चंद्रपाल शर्मा, मदन सैनी, आकाश सैनी मदन सैनी, फुलचंद सैनी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।