शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद डोटासरा ने किया थानागाजी के ज्योति एकेडमी स्कूल के अंग्रेजी माध्यम नवनिर्मित भवन का लोकार्पण
अलवर जिले के थानागाजी कस्बे के अंदर संचालित ज्योति अकेडमी स्कूल के अंग्रेजी माध्यम के नव निर्मित भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद डोटासरा, श्रम मंत्री टिका राम जुली, विधायक जौहरी लाल,दीपचंद खेरिया, शकुंतला रावत, कांती मीणा ने शिरकत की इस मौके पर शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने सम्भोदित करते हुए कहा कि थानागाजी विधायक के द्वारा जो भी मांग शिक्षा के लिए की जावेंगी उनको कभी भी मना नही किया जावेगा। इस मौके पर क्षेत्र में जहां विद्यालय क्रमोन्नत करवाने हैं , डिस्पेंसरी खुलवानी हैं बोरिंग लगवानी हैं नगर पालिका विकास की राशी पास करवानी इन सब को मुख्यमंत्री के सामने उठा कर थानागाजी के विकास के लिए चार चांद लगाए जावेंगे।
इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा के बिना संस्कृति व संस्कार नही मिलते अगर बालक को समय रहते सही शिक्षा मिल रही हैं तो उसको संस्कृति व संस्कार देने की आवश्यकता नही हैं।वह8 टीकाराम जुली ने भी शिक्षा के महत्व को जरूरी बताते हुए हर सम्भव छात्रों को शिक्षा का अधिकार देने का आमजन से आग्रहः किया गया। इस मौके पर दो दर्जन से अधिक सरपँच,शिक्षकों, पार्षदो का भी स्वागत किया गया