प्लास्टिक डिस्पोजल फैक्ट्री में लगी आग, करोड़ों रुपए का हुआ नुकसान
अलवर जिले के अंतर्गत खेरली कस्बे में प्लास्टिक डिस्पोजल फैक्ट्री में आग लगने से करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है । भुसावर नदबई नगर महवा व खेरली सहित करीब पांच जगह की दमकलों के द्वारा किया जा रहा है। आग पर काबू पाने का प्रयास लेकिन विकट रूप धरे आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। आग लगने से ऊपर बिल्डिंग की दीवारें चटकी और आग ने इस तरह भयंकर रूप ले लिया है कि आप के गोले और गुब्बारे बंद कर हवा में उड़ रहे हैं काफी ऊंचाई तक आप की लपटें जा रही हैं चारों और धुआं और अंधकार छाया हुआ है ऐसे में कस्बे वासी भी और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आप के कारण दोनों साइड से यातायात के आवागमन के रास्ते भी बाधित हो गए काफी लंबी दूरी पर यातायात की वाहनों की लंबी कतार लग चुकी है और जिधर देखो उधर दमकल की आवाज सायरन बज रहे हैं दमकल ओके द्वारा धारी भरसक प्रयास किए जा रहे हैं कि किस तरह आग पर काबू पाया जाए आग किस तरह लगी जिसका कारण अभी पूर्ण रूप से पता नहीं चल पाया है अज्ञात कारणों के चलते ही आग लगी है और आग के हवाले लाखों का सामान जल चुका है। यह तो सब कुछ मालूम ही है कि आप के आगे सब कुछ हुआ है आप क्या छोड़ती है पर आप पर काबू पाने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं आप की सूचना को सुनकर संपूर्ण कस्बे वासी मौके पर पहुंचे हैं और लोगों का यहां हो जो लग गया है कोई आग बुझाने में लगा हुआ है तो कोई अपने मोबाइल पर कैच करने में लगे हुए है।