विधायक दीपचंद खैरिया ने विभिन्न संपर्क सड़कों का किया शिलान्यास
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) किशनगढ़बास विधायक दीपचन्द खैरिया ने गुरुवार को क्षेत्र के गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और गांवों में विभिन्न सड़को का शिलान्यास किया। विधायक खैरिया के निजी मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि गुरुवार को को विधायक दीपचन्द खैरिया ने कांकरा पहाड़ से मण्डारो की ढाणी 1 किलोमोटर 33 लाख , सिवाना सड़क से जाटो को ढाणी 1 किलोमोटर 33 लाख ,खैरथल घाटला सड़क से रूडा की ढाणी की ओर निम्भेडा 33 लाख रुपए की सम्पर्क सड़को का शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमो में ग्रामीणों की ओर से विधायक खैरिया सहित अतिथियों का सम्मान किया गया। इस मोके पर विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार सबको साथ लेकर चल रही है कोई भेदभाव नही किया जा रहा है। इन सभी बन रही नई सड़को से आमजन को आनेजाने में काफी सुगमता होगी। पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी के चलते विधायको के बजट में कटौती की गई थी लेकिन अब बजट के वापिस आने की घोषणा हुई है तो जनता के विकास कार्य किये जाएंगे। इस मौके पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता भूरी सिंह चौधरी, सहायक अभियंता हितेश कुमार गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता मुस्ताक खान, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बीपी सुमन, गिरीश डाटा, शिवचरण गुप्ता, निक्की प्रजापत,सरपँच संजीव कुमार, सरपँच जेकम खान, सरपँच फारुख खान, सरपँच तिलकराज, सतीश यादव जेस्टीका शेरसिंह चौधरी, सरपँच फूलसिंह चौधरी, पार्षद नितिन यादव, सुनील सांवरिया, दौलत नागर, पूर्व सरपँच बिसराम गुर्जर, रमेश, मदनलाल, रतिराम, इस्लाम खान, सुब्बा खान, ताराचंद, डॉ सुभाष, डॉ इस्माइल खान, फजरू, सतीश पंच, पतराम सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।