विधायक दीपचन्द खैरिया ने गाँव सांथलका में विद्यालय के दो कमरों का किया उद्घाटन
किशनगढ़बास (अलवर,राजस्थान/ गोल्डी गरेवाल) काँग्रेस पार्टी द्वारा कृषि कानूनों के खिलाफ पूरे प्रदेश में किसान बचाओ-देश बचाओ अभियान के तहत विधायक दीपचन्द खैरिया ने क्षेत्र के गाँव सांथलका का दौरा कर किसान संवाद किया एवं विद्यालय के दो कमरों का उद्घाटन किया। विधायक मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि इस मौके पर विधायक खैरिया ने कहा कि देश की स्थिति अब विकट मोड़ पर आ चुकी है, यह निश्चित है कि स्वतंत्रता आंदोलन के बाद ऐसा दूसरा बड़ा किसान आंदोलन हो रहा है जिसमें पूरा दे सुबह किसान एकजुट होकर किसान आंदोलन कर रहा है।
इस मौके पर विधायक ने जनसुवाई भी की व विद्यालय में एक सिंगल फेस बोरिंग करवाने की घोषणा की। इस मौके पर प्रधानाध्यापक मुकेश सिंह, अध्यापक मुकेश कुमार,चुन्नीलाल, रूपराम, तिरलोक चंद, अध्यापिका अनिता कुमारी, अनिता, उगन्ता, रश्मि तिवारी अलका शर्मा, आरपी महेंद्र कुमार,ब्लॉक अध्यक्ष बीपी सुमन, सरपँच फूल सिंह चौधरी, किसान नेता शेरसिंह चौधरी, नवीन अग्रवाल, सतपाल गुर्जर, एडवोकेट सूरजभान भड़ाना, सरपँच प्रतिनिधि तेजपाल गुजर, संजय गुर्जर सेवखेड़ा, नसरू लम्बरदार, सद्दीक खान, विश्राम मास्टर, प्रकाश पंच सहित सेकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।