मोतीवाड़ा गांव में विधायक कांति मीणा ने एक करोड़ 68 लाख की जेजेएम योजना का किया भूमि पूजन
सकट / अलवर / राजेन्द्र मीना
सकट 21 जून ग्राम पंचायत मोतीवाड़ा में रविवार को मुख्य अतिथि थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा ने जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्रामीण जल योजना से 1 करोड़ 68 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 3 लाख लीटर पानी की क्षमता वाली उच्च जलाशय पानी की टंकी के निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच सुनीता धर्मेंद्र मीणा ने की। समारोह के दौरान मोतीवाड़ा गांव के ग्रामीणों ने विधायक का 51 किलो की फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान गांव के ग्रामीणों ने विधायक से गांव में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलवाने व गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की अधूरी पड़ी चार दिवारी को पूरा करवाने विद्यालय के लिए दो कक्षा कक्ष बनवाने व विद्यालय में पानी की समस्या को दूर करने के लिए नल कनेक्शन करवाने की मांग के साथ ही विद्यालय में रिक्त पड़े अध्यापकों व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का पद भरवाने की मांग की गई।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा ने कहा कि गांव में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण जल योजना के शुरू हो जाने के बाद गांव की हर गली मोहल्लों के साथ ही हर ढाणी में घर घर नल कनेक्शन पहुंचेगा और लोगों को घर बैठे ही पीने का पानी उपलब्ध होगा।उन्होंने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराना है। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की मांग पर विद्यालय की चारदीवारी निर्माण कार्य के लिए पंचायत समिति की योजना से 5 लाख रुपए देने के साथ ही विद्यालय में नल कनेक्शन करवाने की घोषणा की। वही आगामी समय में गांव में चिकित्सा सुविधा के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलवाने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन धर्म सिंह गुर्जर ने किया।
इस मौके पर जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता पीसी मीणा, सहायक अभियंता नवीन राज शर्मा, कनिष्ठ अभियंता उमा सैनी, क्यारा सरपंच छोटी लाल मीणा, प्रतापगढ़ सरपंच कप्तान सिंह खटीक, नाथलवाडा सरपंच मुकेश मंडावरी, तालाब सरपंच ममता मीणा, नीमला सरपंच प्रतिनिधि हरिओम पांडू, टहला सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल शर्मा, भैरू सहाय नेता, हरदेव मीणा, गोकुल राम सैनी,राम किशन कुमावत, विष्णु मीणा, रामावतार शर्मा, विक्रम मीणा, धर्मेंद्र मीणा, रामनाथ मीणा, एडवोकेट पी डी मीणा, ललित मोहन धाकड़, रामस्वरूप बाबूजी, हजारीलाल बाबूजी सहित अन्य लोग मौजूद थे