विधायक मुरावतिया ने डोडवाड़ी ग्राम की समस्या सुन मौके पर किया समस्याओं का निस्तारण
मकराना (नागौर,राजस्थान) मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया शनिवार को उपखण्ड के ग्राम डोडवाड़ी का दौरा किया। डोडवाड़ी पहुंच वहां स्थित गौशाला में ग्रामीणों के साथ संवाद करते हुए ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। विधायक मुरावतिया ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत ही दूरभाष पर वार्ता करके समस्याओं का समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि झूमरराम बुल्डक ने ग्राम की पेयजल, गंदे पानी निकासी, खारडा तालाब में मिट्टी डालने, गुसाईं मंदिर की समस्याओं से अवगत करवाया। जिनका विधायक मुरावतिया ने मौके पर ही निस्तारण किया कराया। इसके उपरांत तालाब किनारे विधायक मुरावतिया, ग्रामीणों और महिला नरेगा कर्मियों द्वारा मंगल गीत गाकर जीवनदायिनी हवा देने वाले पीपल के पेड़ लगाए। इस दौरान मोडूराम बुल्डक, गुमानाराम बुल्डक, हेमाराम खिलेरी, रामनाथ मुरावतिया, जालाराम बुल्डक, भागूराम नेहरा, नानूराम मेघवाल, मदनसिंह, हनुमान, कमल शर्मा, शोभराज स्वामी सहित अनेक संख्या में ग्रामीण एवं नरेगा कर्मी उपस्थित रहे।
- रिपोर्ट:- मोहम्मद शहजाद