नगर परिषद उपसभापति भाटी ने गुणावती क्षेत्र के वार्डो का किया औचक निरीक्षण
मकराना (नागौर,राजस्थान) नगर परिषद मकराना के उप सभापति अब्दुल सलाम भाटी सफाई व्यवस्थाओं को लेकर काफी सक्रिय नजर आ रहे है। शहर में वार्ड संख्या 1 से वार्ड संख्या 5 तक गुणावती क्षेत्र से लगातार मिल रही सफाई व्यवस्था की शिकायतों के चलते भाटी ने शनिवार को उक्त क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गुणावती पहुंचने पर पाया कि जमादार व सफाई कर्मचारियों की उदासीनता के चलते वार्ड वासी काफी परेशान है जिसपर भाटी ने सफाई जमादार विनोद व सफाई कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर जमकर फटकार लगाई। भाटी ने सफाई कार्य मे लगे कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था में शीघ्र सुधार करने व सफाई व्यवस्था में लापरवाही करने पर सख्त कार्यवाही किए जाने हेतु कर्मचारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर पार्षद मनोज खती व गोविन्द बरवड़ ने सड़क की समस्या से अवगत कराया जिसपर उपसभापति ने कहा की मुंख्यमत्री ने बजट के दौरान मकराना नगर परिषद को बीस किलोमीटर सड़क निर्माण की घोषणा की थी। जिसमे से तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण गुणावती क्षेत्र में करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर समेर सिंह, मूलचन्द, समाजसेवी फूलचन्द परेवा सहित वार्डवासी मौजूद थे।
- रिपोर्ट:- मोहम्मद शहजाद