विधायक मुरावतिया ने ग्राम सिरसूं में किया नवीन नलकूप का शुभारंभ
मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मकराना उपखण्ड की ग्राम पंचायत नीम्बड़ी के ग्राम सिरसूं में डारा की ढाणी में विधायक की अभिशंषा पर जलदाय विभाग द्वारा करीब 15.51 लाख रूपये की लागत से स्वीक्रत थ्री फेज नलकूप के खुदाई कार्य का शुभारंभ मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया द्वारा किया गया। इस थ्री फेज ट्यूबवैल के अलावा यहां पर जीएलआर का निर्माण तथा पानी की सप्लाई हेतु पाईप लाईन डालने का कार्य भी किया जायेगा। कार्यक्रम काे संबाेधित करते हुये विधायक रूपाराम मुरावतिया ने कहा कि क्षेत्र के हर गांव मे जनहित से जुडे विकास कार्य प्राथमिकता से करवाये जायेगें। लम्बे समय से पेयजल संकट का सामना कर रहे ग्रामीणाे व मवेशियाे काे इस ट्यूबवैल खुदाई के बाद पेयजल किल्लत से छुटकारा मिलने से राहत मिलेगी। इस दाैरान सरपंच उगमाराम रांडा ने समारोह की अध्यक्षता की। ग्रामीणाे ने विधायक काे पानी, बिजली, चिकित्सा, रास्ता व सडक आदि से जुड़ी समस्याओ से अवगत कराते हुये समाधान की मांग की। विधायक मुरावतिया ने सभी समस्याओ के त्वरित समाधान का भराेसा दिलाया। कार्यक्रम से पहले स्थानीय ग्रामीणाे ने विधायक मुरावतिया, पंचायत समिति सदस्य प्रेम प्रकाश मुरावतिया व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद विधायक मुरावतिया व अन्य अतिथियों ने बालाजी महाराज की पूजा अर्चना कर नलकूप खुदाई मशीन का बटन दबाकर ट्यूबवैल खुदाई कार्य का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इस दाैरान महिलाओं ने मंगल गीत गाये। इस मौके पर हुड़िया सरपंच जस्साराम बिश्नोई, गेहडा कलां सरपंच मुकेश डारा, बेसरोली सरपंच श्रवणराम रलिया, नांदोली सरपंच हनुमान बाबल, मामडो़ली सरपंच पुसाराम ज्याणी, परमाराम डारा, तेजाराम डारा, कुमाराम डारा, खेमाराम, मेहराम, श्रवणराम, सुखाराम लेगा, घासीराम डारा, मुकनाराम, रघुनाथ बेड़ा, राजकुमार, मुकेश बाबल, सुरेश लेगा, किशनाराम आंवला सहित अनेक ग्रामीण एवं महिलाएं मौजूद रहे।