किशनगढ़बास के गांव बगथला में जोहड़ में डूबने से 3 बालकों की मौत

जोहड़ में डूबने का नही थम रहा सिलसिला, एक दिन पहले हुसैपुर गांव में घटित हुई थी घटना

Jul 24, 2021 - 21:26
 0
किशनगढ़बास के गांव बगथला में जोहड़ में डूबने से 3 बालकों की मौत

अलवर जिले के किशनगढ़बास क्षेत्र के गांव बगथला में जोहड़ में डूबने से 3 बालकों की मौत की खबर से ग्रामीणों में कोहराम मच गया और गांव में मातम की लहर दौड़ गई। सूचना मिलने पर किशनगढ़बास थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों बालकों को जोहड से निकाल कर शवों को किशनगढ़बास सीएचसी की मोर्चरी में लाया गया। जहां किशनगढ़बास सामुदायिक अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों सौंप दिया। जोहड़ में डूब कर मरने वाले बालकों की उम्र 12 से 15 साल है।
थानाधिकारी गौरव प्रधान ने बताया कि किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के गांव बगथला में जोहड़ में नहाने गए तीन बालकों की डूबने से मौत हो गई। अलवर जिले के अहमद पुर थाना क्षेत्र मालाखेड़ा निवासी कासम के 15 साल का बेटा जिलसाज व 12 साल का नौमान ईद पर मौसा आजम के घर गांव बगथला आए हुए थे। शुक्रवार शाम जिलसाज, नोमान व आसिफ तीनों मौसेरे भाई गांव के जोहड़ पर नहाने गए थे।
आसम गांव सरेटा रामगढ़ के रहने वाले हैं और अस्थाई रूप से गांव बगथला में बटाई पर खेती करता हैं। जोहड़ में करीब 20 फुट गहरा पानी है। जोहड़ में नहाने के दौरान पानी में डूबे बालक तीनों को ठीक से तैरना नहीं आता था। । ग्रामीणों ने पानी में डूबे तीनों बालकों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। 3 बालकों के जोहड़ में डूब कर मरने से गांव बगथला सहित मालाखेड़ा के गांव अहमदपुर और रामगढ़ के गांव सरेटा में शोक छाया हुआ है। मालाखेड़ा अहमदपुर निवासी कासम के 3 बालक है जिनमें दो लड़के व एक लड़की है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को किशनगढ़बास के गांव हुसेपुर में बांध टूटने के दौरान पानी में डूबने से एक बालक की नहाने के दौरान मौत हो गई थी। प्रशासन की ओर से आपदा प्रबंधन को लेकर क्षेत्र में कोई भी पुख्ता इंतजाम दिखाई नहीं दे रहे हैं। यहां पर हादसा घटित होने के बाद में प्रशासन संसाधन तलाश में जुटा हुआ है।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................