आरएएस में चयन होने पर सीमा मीणा का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
थानागाजी (अलवर,राजस्थान) थानागाजी के निकटवर्ती ग्राम गोवाड़ा भोपाल से आरएएस में चयन होने पर सीमा मीणा का भव्य स्वागत किया गया। प्रकृति प्रेमी राम भरोस मीणा ने बताया कि गांव से आर ए एस में चयन होने वाली प्रतिभाओं में सीमा का दुसरा स्थान है इनसे पहले लीला राम मीणा का गांव से चयन हो चुका है, सीमा महिलाओं में गांव व क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने वाली प्रथम बालिका है जो गांव व क्षेत्र के युवाओं के लिए एक प्रेरणा दायक है।
सीमा के सफलता प्राप्त करने पर आज ग्राम भोपाल के समस्त ग्रामवासी वह महिलाएं उनका भव्य स्वागत किया। समारोह के तहत सीमा को साफा बांध सोल उढाया, व भारतीय परंपराओं के तहत तिलक कर महिलाओं द्वारा स्वागत किया गया । स्वागत कार्यक्रम के तहत भी एम एकेडमी के निदेशक गोविंद राम कुमावत, ग्राम पंचायत गढ़ बस्सी के सरपंच रामेश्वर दयाल यादव, ग्राम पंचायत सालेटा के सरपंच दिलीप सिंह, ग्राम पंचायत भोपला के सरपंच जगदीश नारायण मीणा, पूर्व सरपंच गेंदालाल शर्मा, भागीरथ मीणा, बाबूलाल मीणा, सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश शर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण महिला व पुरुष उपस्थित हुए, गांव में उत्साह का माहौल बना हुआ है।