विधायक सफिया जुबेर ने 437 लाख के विकास कार्यों के साथ सीएचसी में किया डेंटल चेयर व सरकारी मेडिकल दुकान का फीता काटकर उद्घाटन
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ योगेश शर्मा) रामगढ़ विधायक सफिया जूबेर ने रामगढ़ विधानसभा में करीब 437 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण एवम उद्घाटन किया। सर्वप्रथम विधायक ने केसरोली गावँ में केसरोली साहड़ोली ककराली तक 169 लाख की लागत से सड़क का लोकार्पण किया।
उसके बाद रामगढ़ विधायक रामगढ़ में 2 साल पूर्ण होने पर सम्मान समारोह में पहुंची। जहाँ उन्होंने करीब 80 लाख की लागत से दिल्ली रोड से रामगढ़ ईदगाह तक रोड का उद्घाटन एवम रामगढ़ से बहादुपुर चिकानी के करीब 188 लाख रुपये की लागत के नए रोड का लोकार्पण किया। समारोह में विधायक ने कहा कि 2 साल में रामगढ़ विधानसभा में जो कार्य हुए हैं वो कार्य पिछले 10 साल में बीजेपी के विधायक ने नही करवाये ओर अभी तो 3 साल हैं हमारे पास रामगढ़ विधानसभा में मैं ओर मेरी पार्टी ऐतिहासिक कार्यो को करने जा रहे हैं जिससे लोगो को मूलभूत सुविधाओं में परेशानी ना हो। कार्यक्रम में कस्बे के लोगो ने विधायक जी को कस्बे में नगरपालिका, कॉलेज, 80 लाख का विकस पथ,कृषि मंडी आदि के धन्यवाद दिया एवम स्वागत किया। इसके बाद रामगढ़ विधायक ने कस्बे में पुलिस का सीओ कार्यालय खुलवाने की घोषणा की।
उसके बाद रामगढ़ विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ में डेंटल चेयर का एवम सहकारी उपभोक्ता दवा केंद्र का उदघाटन किया। इस दौरान विधायक ने बताया कि पिछले 10 साल में अस्पताल में 1 या 2 से ज्यादा डॉक्टर नही रहे थे l लेकिन आज सीएचसी में 7 या 8 डॉक्टरों की टीम लोगो की सेवा कर रही है।लोगो के स्वास्थ्य को लेकर हम कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इसके बाद रामगढ़ विधायक जी भीम सेना के गोविंदगढ़ मोड़ स्थित नवीन कार्यालय पर पहुंची जहाँ वहाँ एससी समाज को एकजुट रहकर कार्य करने को कहा।
इस दौरान पूर्व प्रधान नसरू खान, रामगढ़ कोंग्रेस प्रभारी पुष्पेंद्र धाबाई, डॉ पायल चौधरी,एडवोकेट राजकुमार यादव, एडवोकेट दिनेश शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष विमल जैन, गोवविन्दगड ब्लॉक अध्यक्ष हरलाल वर्मा ,जिला पार्षद लख्मी सैनी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष वीरसिंह नापा, वीरसिंह सरपंच, कल्लू सरपंच,हरभजन मीणा सरपंच, महेंद्र कृष्णन, एडवोकेट रोहिताश सैनी, शौकत खान युवक कोंग्रेस उपाध्यक्ष, इमरान खान जिला अध्यक्ष राजीव गांधी कोंग्रेस,गजेंद्र शर्मा,कार्यक्रम संयोजक जयराम मीणा, दुर्गा सिंह शेखावत,धीरज जैमन पंच,अनिल बाबा, भुवनेश साहू, पूर्ण सैन, डॉ साहबदीन पंच,अनिल खण्डेलवाल,मुकेश मीणा, कमालुद्दीन, आदि मौजूद रहे।