अनुपयोगी साम्रगी से बनाया जेसीबी मशीन का माडल
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) कहते हैं प्रतिभा किसी के उम्र की मोहताज नहीं होती, कस्बा स्थित एल.बी.एस. सीनियर सैकेंडरी के कक्षा 8 के छात्र विष्णु चौहान पुत्र जगवीर सिंह चौहान निवासी बर्डोद ने अपने बनाये जटिल मशीनों के वर्किंग मॉडल से इस बात को सिद्ध कर दिया है। 12 वर्षीय छात्र विष्णु ने हाल ही में जेसीबी मशीन का हाइड्रोलिक आधारित वर्किंग मॉडल बनाया है। जिसे बनाने के लिए छात्र ने गत्ते, सिरिंज व ग्लूकोज नली जैसी अनुपयोगी सामग्री का इस्तेमाल किया है। यह मॉडल
हुबहु आधुनिक हाइड्रोलिक मशीनों की तरह कार्य करता है। छात्र को मशीनों को देखने का अधिक अवसर भी नहीं मिलता। फिर भी उसकी कल्पना शक्ति और समझ काबिले तारीफ है। हाल ही में छात्र के मॉडल की कार्यप्रणाली के प्रस्तुतिकरण के वीडियों सोसल मीडिया पर छात्र को ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी छात्र विष्णु चौहान अपने खेतों में फसल निकालते समय देखी गयी थ्रेशर का वर्किंग मॉडल भी बना चुके हैं। विद्यालय के डायरेक्टर मुकेश मीणा ने बताया कि विद्यार्थी की कल्पना शक्ति वाकई अद्भुत है। विद्यालय छात्र की कल्पनाओं को मूर्त रूप देने के लिए उससे चर्चा कर उसके आइडिया के साथ इंस्पायर अवार्ड के लिए आवेदन करवाएंगे।
छात्र के पिता जगवीर सिंह चौहान निजी विद्यालय में शिक्षक के तौर पर कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि विष्णु की रूचि मशीनों को समझने में है। वह घर पर खाली समय में अलग-अलग तरह के मॉडल बनाता रहता है। शुरू में हमने इसपर कोई ध्यान नहीं दिया लेकिन जब से उसने वर्किंग मॉडल बनाये है। उसे लोगों से खूब प्रशंसा मिलती है। जो भी मॉडल वह बनाता है बिना किसी बड़े की मदद के खुद की बुद्धि से बनाता है। वह घर की अनुपयोगी सामग्री से कुछ नया करने के प्रयास में रहता है। उम्मीद है वह समाज के लिए कुछ उपयोगी करेगा।