मणकसास में स्वतंत्रता दिवस पर शहीद का ग्रामीणों ने पुष्प अर्पित कर किया सम्मान
बाघोली (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) मणकसास में रविवार को स्वतंत्रता दिवस पर ग्रामीणों ने शहीद नरेश कुमार शर्मा के शहीद स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद का सम्मान किया। शहीद नरेश कुमार शर्मा पिछले दिनों पंजाब के बठिंडा में गश्त के दौरान 10 मार्च रात्रि को हादसे में शहीद हो गए थे। नायब सूबेदार शहीद नरेश कुमार शर्मा 111 आरकेटी बठिंडा में तैनात थे। शहीद के स्मारक पर सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल फौजी के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने पुष्प अर्पित नमन किया। फौजी ने कहा कि देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को कभी भुला नहीं जाता है। आजादी व अन्य त्योहारों पर याद किया जाता है। इस दौरान युवा नेता रोशन लाल वर्मा, गिरधारी लाल शर्मा, शंकर सिंह शेखावत,रघुवीर सिंह, सुरज कुमार शर्मा, संजय चेजारा, शहीद की भाई सोनू महाराज, उमेद सिंह अध्यापक, विश्वनाथ गोयल, गोकुल सिंह गुड़ा, राहुल, जितेंद्र, राम कुमार सिंह, राजेन्द्र सिंह बैंक मैनेजर सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।