ग्राम माजरी खोला में मुहपका, खुरपका रोग से दर्जनो पशुओं की मौत, पशुपालक चिन्तित
पशुपालन विभाग ने शुरू किया टीकाकरण अभियान
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) बर्डोद कस्बे के समीपवर्ती ग्राम पंचायत माजरी खोला में गत सप्ताह से पशुओं में मुहपका, खुरपका, गलघोंटू, नामक रोग फैलने से क्षेत्र में दर्जनों से अधिक पशुओं की मौत हो गई। ए़ंव अनेक पशु बिमारी से ग्रसित है। वहीं क्षेत्र में पशुओं में फैली बिमारी के कारण पशुपालक चिन्तित हैं। ग्राम माजरी खोला के गिरधारी यादव,विजय पंच,अजीत कुमार, जगमाल सिंह,दयानंद, नरेश मास्टर, रामभरोसे पंच, सहित अन्य लोगों द्वारा सरकारी हेल्पलाइन नंबर 181 पर शिकायत दर्ज करवाने एंव स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि की मुंडावर उपखंड अधिकारी को शिकायत करने के बाद सोमवार को पशुपालन विभाग की मैडीकल टीम ग्राम माजरी खोला पहुंची। और बिमारी पर अंकुश लगाने के लिए पशुओं को टीकाकरण अभियान शुरू किया। पशु पालन विभाग के सब सैंटर माजरी खोला पर कार्यरत पशुधन सहायक विजय यादव ने बताया कि डेंगू बिमारी से ग्रसित था, कल ही छुट्टी मिली है। क्षेत्र में पशुओं में फैली बिमारी पर अंकुश लगाने के लिए डा प्रकाशवीर प्रथम श्रेणी चिकित्सालय मुंडावर के निर्देशन में मैडीकल टीम गठित हुई है। जिसमें डा दिपांश,संजय सोड़ावास, दिनेश कालुका, सहित अन्य ने बिमार पशुओं के लिए रोग निरोधक दवा वितरण की। साथ ही बिमारी से ग्रस्त पशुओं का टीकाकरण किया। उन्होंने बताया कि 72 छोटे पशु, और 120 बड़े पशुओं का टीकाकरण किया है। दो तीन दिन तक क्षेत्र में टीकाकरण अभियान किया जाएगा। वहीं ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत माजरी खोला क्षेत्र के छोटे गांवों में टीकाकरण करने की मांग की है।