संसद हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी
बर्डोद (अलवर, राजस्थान / मनीष सोनी) भारत की आन बान ओर शान पर 13 दिसम्बर 2001 को आतंकवादियों द्वारा हमले की नापाक कोशिशों को विफल करने वाले भारत मां के वीर सपूत शहीदों को सोमवार को उनकी 20वीं बरसी पर क्षेत्र के युवाओं ने कस्बे के राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के पास उनके फोटो चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमी कुलदीप चौधरी ने कहा कि 13 दिसंबर 2001 को हथियारों से लैस पांच आतंकवादी संसद भवन परिसर में घुस गये थे और अंधाधुंध गोलाबारी शुरू कर दी थी। इस आत्मघाती आतंकी हमले में संसद की सुरक्षा करते हुए दिल्ली पुलिस के पांच जवान नानकचंद , रामपाल, ओमप्रकाश, बिजेन्द्रसिंह ओर घनश्याम तथा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक महिला कांस्टेबल कमलेश कुमारी ओर संसद सुरक्षा के दो सुरक्षा सहायक जगदीश प्रसाद यादव ओर मातबर सिंह नेगी हमले का बहादुरी से सामना करते हुए शहीद हो गये थे ओर एक कैमरामैन देशराज भी शहीद हुए थे आज उनकी कुर्बानी भूला नहीं सकते।
हमें शहीदों की जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर गजेंद्र चौधरी, नवीन चौधरी, सोमबीर यादव, सोमदत्त यादव ,विकास सैनी,जीतू जाट, गोपीचंद शर्मा,लालाराम सैनी,अमित कुमार काकोडिया, विनोद सैनी,दीपक चौधरी, भूपेश चौहान, नीरज सैनी,सोनू चौधरी जसाई, नरेश चौधरी,प्रवीण चौधरी राजवाड़ा, जलेसिंह सैनी,इंद्र सैनी, विक्की चौधरी, नितिन चौधरी, नवीन सैनी सहित अन्य मौजूद रहे।