बर्डोद मे बंदरों ने मचाया उत्पात, बाल बाल बचे दुकानदार
व्यापार मंडल ए़ंव ग्रामीणों ने समस्या समाधान करने की मांग।
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) बर्डोद कस्बा क्षेत्र में इन दिनों बंदरों की बढ़ती संख्या ए़ंव उत्पात से आमजन परेशान हैं। परेशान ग्रामीणों ने तत्काल समस्या समाधान करने की मांग की है। सोमवार देर सांय को भी धातरिया धर्मशाला के सामने स्थित काम्प्लेक्स के छत पर बंदरो के उत्पात से निर्माणाधीन मकानों से लकडी की बल्लियां, ईंट गिर जाने से नीचे बैठे दुकानदार बाल बाल बचे!
उल्लेखनीय है कि कस्बे में करीब एक दर्जन से अधिक बंदरों की संख्या है। जिनका दिनभर कस्बे के विभिन्न कालोनियां में आतंक बना हुआ है। कई बार तो मुख्य बाजार में इनके उत्पात से दुकानदारों को दुकान बंद करनी पड़ जाती है। वहीं महिलाए, और बच्चे घर की छत पर जाने के लिए कतराने लगे हैं। साथ ही अनेक ग्रामीण लोग बंदरों के उत्पात से दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं। इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत बर्डोद ए़ंव जनप्रतिनिधियो को अवगत भी कराया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। व्यापार मंडल के अध्यक्ष छोटेलाल भारद्वाज, उपाध्यक्ष मुकेश सैनी, जयदयाल सैन, वीरसिंह मीणा, रामसिंह चौहान, अनील दर्जी, मोनू सोनी, सहित अन्य ग्रामीणों ने उपखंड प्रशासन ए़ंव वन विभाग के अधिकारियों से तत्काल समस्या समाधान करने की मांग की है।