प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत सरनावडा के ग्रामीण हुए लाभान्वित
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) राजस्थान सरकार द्वारा संचालित प्रशासन गांवों के संग अभियान ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का आयोजन सोमवार को मकराना उपखंड के ग्राम सरनावड़ा में आयोजित हुआ। जिसमें ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ तुरन्त देकर मौके पर ही लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया जा रहा है। इस दौरान 57 पट्टे स्वीकृत किए गए, 30 प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति,10 पेंशन, 30 प्रधानमंत्री शौचालय की स्वीकृति, 12 बंटवारा, 134 नामांतरण, 202 नकले, 136 खातों मे शुद्धिकरण, 1 पट्टा पटवार भवन एवं 1 पट्टा पशु चिकित्सालय के लिए स्वीकृति जारी की गई।
इस मौके पर मकराना तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा, पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, पूर्व विधायक श्रीराम भींचर, विकास अधिकारी धनसिंह राठौड़, गच्छीपुरा नायब तहसीलदार जुगल सिंह जोधा, सरपंच दुर्गा राम खिलेरी, जेठू सिंह खारड़िया, भगवान सिंह खेड़ी, वीरेंद्र सिंह चिण्डालिया, ग्राम विकास अधिकारी गोवर्धन मीणा, हिन्दु चंद नवल, रीडर यशवीर सिंह जोधा, नंद सिंह राठौड़, पटवारी राजा राम, कैलाश शर्मा, आज़ाद सिंह, सम्पत सिंह सहित ग्रामीण व अधिकारीगण उपस्तिथ थे।