खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने बहरोड़ में दो जगह की कार्रवाई, मचा हड़कंप
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान) बहरोड़ खाद्य सुरक्षा टीम ने सोमवार को बहरोड़ क्षेत्र में भीमदेव कपिलदेव बैद्य अचार वाला और बिकानेर मिष्ठान भण्डार पर कार्यवाही की। कार्यवाही को देखकर खाद्य विक्रेताओं में हड़कम्प मच गया। इस दौरान एसडीएम श्याम सुंदर चेतीवाल, तहसीलदार अनिल कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आसाम दीन के नेतृत्व में की कार्रवाई की गई। एसडीएम श्यामसुन्दर चेतीवाल ने बताया कि जिला कलेक्टर अलवर के निर्देशन में बहरोड़ क्षेत्र में दो जगह कार्यवाही की गई। पहले भीमदेव कपिलदेव बैद्य अचार वाला पर कार्यवाही की गई। जिसमें 20 किलो पुराना असुद्ध आचार नष्ट करवाया गया है। साथ ही लेहसवे के आचार में मस्टर्ड ऑयल काम में लिया जा रहा है उसके नमूने लिये गये है और साफ-सफाई के निर्देश दिये गये हैं। बिकानेर मिष्ठान भण्डार में दूसरी कार्यवाही की गई है। जहॉ तीन खोवे के नमूने लिये गये हैं। यहॉ सफाई की व्यवस्था असंतोषप्रद देखी गई। जिसको लेकर कड़े निर्देश दिये गये हैं कि भविष्य में सफाई के प्रति लापरवाही नहीं बरती जाये। यहॉ स्टॉक में चार पीपे पूरानी चटनी नष्ट करवाई गई है साथ ही 60 किलो के लगभग पुराना खाद्य तेल नष्ट करवाया गया है। पुरानी कुछ मिठाईयां नष्ट करवाई गई है। नियमानुसार सेम्पल भेजे जायेंगे। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित अवधी के वो सेम्पल पुनः जॉच के बाद प्राप्त होंगे।