मानसून ने दी दस्तक हुई जमकर बारिश सोडावास की सड़कें हुई पानी से लबालब, गर्मी से मिली राहत
सोडावास (अलवर,राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) सोडावास क्षेत्र में रविवार को 5 बजे साय आई बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए। दिन में भीषण गर्मी से तापमान में बारिश से चेन मिला । कई दिनों के इंतजार के बाद किसानों की उम्मीद पूरी हुई। जहां बाजरे की फसल बुवाई के लिए बारिश का बड़ा महत्व होता है। जिसके चलते इस बार किसानों की बाजरे की फसल भी लेट हुई है। साथ ही बारिश होने से किसानों में खुशी देखने को मिली। वहीं किसानों ने भी अब बुवाई की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें क्षेत्र में मानसून की पहली दूसरी बारिश हुई है। जिससे गर्मी से राहत मिली इसके साथ ही सड़कों पर कई जगह जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली। जहां ग्राम पंचायतों के कामों पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। नालों न होने से सफाई नहीं होने के चलते सोडावास के आम रास्ते वह गलियां पानी से लबालब हो नजर आई। सड़कों व आम रास्तों पर जलभराव के कारण राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है।